इन्दिरा गांधी पुरस्कार

भारत की तीसरी प्रधानमन्त्री श्रीमती इंदिरा गांधी के महान व्यक्तित्व के कारण उनके नाम पर अनेक पुरस्कार भारत सरकार ने जारी किए हैं। एक ही नाम से शुरू होने के कारण इन्हें याद करना थोड़ा जटिल हो जाता है। लेकिन तुलनात्मक अध्यन के माध्यम से आप इसे लम्बे समय तक याद रख पाएंगे।


इन्दिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति, निरस्त्रीकरण एवं विकास पुरस्कार (Indira Gandhi International Peace, Disarmament and Development Award) – इस पुरस्कार की स्थापना वर्ष 1986 में किया गया इस पुरस्कार को उस व्यक्ति अथवा संस्था को दिया जाता है जिसने शान्ति एवं विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया हो इस पुरस्कार में 25 लाख रू0 की धनराशि, एक ट्राफी तथा प्रशस्तिपत्र दिया जाता है।

इन्दिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय न्याय एवं सदभावना पुरस्कार (Indira Gandhi International Justice and Harmony Award) – इस पुरस्कार को इण्डियन कौंसिल ऑफ वर्ल्ड अफेयर्स द्वारा वर्ष 1993 में स्थापित किया गया इस पुरस्कार को न्याय अथवा अन्तर्राष्ट्रीय सदभावना के क्षेत्र में दिया जाता है इस पुरस्कार में एक लाख रू0 तथ रजत पत्र दिया जाता है।

इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय एकीकरण पुरस्कार (Indira Gandhi National Integration Award) – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा इस पुरस्कार को स्थापित किया गया इस पुरस्कार को एकता एवं अखण्डता के क्षेत्र में दिया जाता है इस पुरस्कार में एक लाख एक्वायन हजार की धनराशि तथा प्रशस्ति पत्र दिया जाता है।

इन्दिरा गांधी फिल्म पुरस्कार (Indira Gandhi Film Awards) – यह पुरस्कार फिल्म निर्देशक के क्षेत्र में दिया जाता है इस पुरस्कार को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ फिल्म को दिया जाता है।

इन्दिरा गांधी पर्यावरण पुरस्कार (Indira Gandhi Environment Award) – इस पुरस्कार की स्थापना वर्ष 1987 में की गई यह पुरस्कार पर्यावरण के क्षेत्र में दिया जाता है इस पुरस्कार के अन्तर्गत एक लाख रू0, एक रजत ट्रॉफी और प्रशस्तिपत्र दिया जाता है।


आपके सुझाव आमंत्रित है। इस आर्टिकल से संबंधित किसी भी प्रकार का संशोधन, आप हमारे साथ साझा कर सकते हैं।

Leave a Reply

error: