महत्वपूर्ण तथ्य : भारत के प्रथम राज्य
भारत के प्रथम राज्य महत्वपूर्ण तथ्य :
- “जल नीति” बनाने वाला मेघालय देश का पहला राज्य बन गया है। (राज्य के उप मुख्यमंत्री प्रिस्टोन तिनसॉन्ग ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, इस नीति का मकसद सामुदायिक भागीदारी के साथ-साथ सतत विकास और जल संसाधनों का इस्तेमाल करना है। )
- “जैविक खेती” करने वाला भारत का पहला राज्य — सिक्किम ।
- “सूचना का अधिकार” लागू करने वाला पहला राज्य — तमिलनाडु ।
- “सेवा का अधिकार” लागू करने वाला पहला राज्य — राजस्थान ।
- “पंचायती राज” आरम्भ करने वाला पहला राज्य — राजस्थान ।
- संस्कृत को “राजकीय भाषा” का दर्जा देने वाला राज्य — उत्तराखंड ।
- मूल्यवर्धित कर लागू करने वाला पहला राज्य — हरियाणा।
- “भाषायी आधार” पर गठित होने वाला पहला राज्य — आन्ध्र-प्रदेश ।
- विश्व बैंक को “कार्बन क्रेडिट बेचने वाला” पहला राज्य — हिमाचल-प्रदेश ।
- “पूर्ण साक्षरता” प्राप्त करने वाला भारत का पहला राज्य — केरल ।
- “प्लास्टिक बैग” को प्रतिबंधित करने वाला पहला राज्य — हिमाचल-प्रदेश ।
- वह् राज्य जहाँ पहली बार “राष्ट्रपति शासन” लागू हुआ — पंजाब ।
- मृतकों की जनगणना करने वाला पहला राज्य –कर्नाटक ।
- विशेष बाघ बल गठित करने वाला पहला राज्य — कर्नाटक।
- भूमि सेना गठित करने वाला पहला राज्य — उत्तर-प्रदेश।
- मिड-डे-मिल प्रारम्भ करने वाला पहला राज्य — तमिलनाडु ।
- महिला बैंक स्थापित करने वाला पहला राज्य — महाराष्ट्र (मुम्बई) ।
- रोजगार गारंटी योजना शुरू करने वाला पहला राज्य — महाराष्ट्र ।
- राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कार्यक्रम(NREGA) लागू करने वाला पहला राज्य — आंध्र प्रदेश( 2 फरवरी,2006, बंदला पल्ली से ) ।
- खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम लागू करने वाला पहला राज्य — छत्तीसगढ़ ।
- मानव विकास रिपोर्ट जारी करने वाला पहला राज्य — मध्य-प्रदेश ।
भारत में प्रथम :
भारत की पहली जल मेट्रो परियोजना : ( कोच्चि – केरल )
भारत का पहला वाटर मेट्रो प्रोजेक्ट “कोच्ची वाटर मेट्रो प्रोजेक्ट” जुलाई 2016 में केरल के मुख्यमंत्री ‘पिनरयी विजयन’ द्वारा कोच्चि में लॉन्च किया गया था। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्ये कोच्ची द्वीप समूह क्षेत्र और शहर में रहने वाले लोगों को जल द्वारा कनेक्टिविटी सुनिश्चित करना है।
भारत का पहला डाकघर एटीएम : ( चेन्नई – तमिलनाडु )
भारत के प्रथम पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक एटीएम का उद्घाटन फरवरी 2014 में तत्कालीन केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम द्वारा चेन्नई में किया गया था। इस एटीएम की शुरुआत भारत सरकार द्वारा डाक विभाग के लिए आरंभ की गई ₹ 4,909 करोड़ की सूचना प्रोद्योगिकी (आईटी) आधुनिकीकरण योजना का एक हिस्सा थी।
भारत का पहला मैनुअल स्कैवेंजिंग मुक्त नगरपालिका : ( इरोड जिला – तमिलनाडु )
स्वतंत्रता सेनानी G. S. लक्समन अय्यर ने 1950 में इरोड जिला के ‘गोभीचट्टिपालयम’ तालुके के चेयरमेन रहते हुए, “मानव द्वारा मैला ढोने” को ग़ैरकानूनी कर दिया था। इसी के साथ ‘गोभीचट्टिपालयम नगरपालिका’ देश का पहला लोकल बॉडी बना।
आपके सुझाव आमंत्रित है। इस आर्टिकल से संबंधित किसी भी प्रकार का संशोधन, आप हमारे साथ साझा कर सकते हैं।