मौलिक अधिकार (Question Bank on Fundamental Rights) Part-4

मूल अधिकार भारतीय सविधान में एक खाश महत्व रखते हैं। इसलिए इनसे जुड़े प्रश्न एग्जाम में अक्षर देखने को मिलते ही हैं। विभिन्न परीक्षाओं के लिहाज से महत्वपूर्ण इस विषय पर, विज़न ऑफ विजडम के द्वारा “फंडामेंटल राइट्स” टॉपिक के अंतर्गत इससे जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नो का विस्तृत संकलन प्रस्तुत किया जा रहा है।


Contents hide
1) मौलिक अधिकार प्रश्नोत्तरी (Part-4) (Fundamental Rights quiz in Hindi)

मौलिक अधिकार प्रश्नोत्तरी (Part-4) (Fundamental Rights quiz in Hindi)

Vision of wisdom के माध्यम से आपके लिए हिंदी भाषा में उत्कृष्ट सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है, इसका उद्देश्य केवल अध्ययन के लिए पाठकों को विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है। किसी भी अन्य उद्देश्य के लिए इस सामग्री को कॉपी करना, संरक्षित करना, प्रसारित करना और आर्थिक उद्देश्यों के लिए इसका उपयोग करना कॉपीराइट नियमों का सीधा उल्लंघन है। Copyright © 2020 Vision of wisdom.


प्रश्न-61: भारतीय संविधान के अनुच्छेद-25 का संबंध है-

  1. समानता के अधिकार से
  2. संपत्ति के अधिकार से
  3. धर्म की स्वतंत्रता से
  4. अल्पसंख्यकों की स्वतंत्रता से

व्याख्या: (Option: 3) धर्म की स्वतंत्रता से। अनुच्छेद-25: अंतःकरण की और धर्म की अबाध रूप से मानने, आचरण और प्रचार करने की स्वतंत्रता।


प्रश्न-62: धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार में संविधान के अंतर्गत सम्मिलित हैं-

  • कथन-1: धर्म प्रचार करने का अधिकार
  • कथन-2: सिखों को कृपाण धारण एवं रखने का अधिकार
  • कथन-3: राज्यों का समाज सुधारक विधि निर्माण का अधिकार
  • कथन-4: धार्मिक निकायों का लोगों को धर्म परिवर्तन कराने का अधिकार

नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए-

  1. कथन 1,2,3
  2. कथन 2, 3, 4
  3. कथन 3, 4
  4. इनमें से कोई नहीं

व्याख्या: (Option: 1)


प्रश्न-63: संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा सिखों द्वारा कृपाण धारण करना धार्मिक स्वतंत्रता का अंग माना गया है-

  1. अनुच्छेद 24
  2. अनुच्छेद 25
  3. अनुच्छेद 26
  4. अनुच्छेद 27

व्याख्या: (Option: 2) अनुच्छेद-25: अंतःकरण की और धर्म की अबाध रूप से मानने, आचरण और प्रचार करने की स्वतंत्रता।

  • 1.) लोक व्यवस्था, सदाचार और स्वास्नय तथा इस भाग के अन्य उपबंधों के अधीन रहते हुए, सभी व्यक्तियों को अंतःकरण की स्वतंत्रता का और धर्म के अबाध रूप से मानने, आचरण करने और प्रचार करने का समान हक होगा।
  • 2.) इस अनुच्छेद की कोई बात किसी ऐसी विद्यमान विधि के प्रवर्तन पर प्रभाव नहीं डालेगी या राज्य को कोई ऐसी विधि बनाने से निवारित नहीं करेगी जो–
    • (क) धार्मिक आचरण से संबद्ध किसी आर्थिक, वित्तीय, राजनैतिक या अन्य लौकिक क्रियाकलाप का विनियमन या निर्बन्धन करती है;
    • (ख) सामाजिक कल्याण और सुधार के लिए या सार्वजनिक प्रकार की हिंदुओं की धार्मिक संस्थाओं को हिंदुओं के सभी वर्गों और अनुभागों के लिए खोलने का उपबंध करती है।
  • स्पष्टीकरण-1: कृपाण धारण करना और लेकर चलना सिक्ख धर्म के मानने का अंग समझा जाएगा ।
  • स्पष्टीकरण-2: खंड (2) के उपखंड (ख) में हिंदुओं के प्रति निर्देश का यह अर्थ लगाया जाएगा कि उसके अंतर्गत सिक्ख, जैन या बौद्ध धर्म के मानने वाले व्यक्तियों के प्रति निर्देश है और हिंदुओं की धार्मिक संस्थाओं के प्रति निर्देश का अर्थ तदनुसार लगाया जाएगा।

प्रश्न-64: संविधान द्वारा प्रदत धार्मिक अधिकारों पर राज्य किन आधारों पर प्रतिबंध लगा सकता हैं-

  • आधार-1: स्वास्थ्य
  • आधार-2: सदाचार
  • आधार-3: लोक व्यवस्था

नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए-

  1. केवल 3
  2. 1, 3
  3. 2, 3
  4. 1, 2, 3

व्याख्या: (Option: 4)


प्रश्न-65: संविधान के किन अनुच्छेदों के अंतर्गत अल्पसंख्यकों को अपनी संस्कृति के संरक्षण तथा अपनी पसंद की शिक्षा संस्थाओं की स्थापना व संचालन के अधिकार को मान्यता प्रदान की गई है?

  1. अनुच्छेद 23
  2. अनुच्छेद 32
  3. अनुच्छेद 29 व 30
  4. अनुच्छेद 38 व 39

व्याख्या: (Option: 3) अनुच्छेद 29 व 30.


प्रश्न-66: भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अल्पसंख्यकों को अपनी मनपसंद शिक्षण संस्थाओं को स्थापित तथा संचालित करने का अधिकार को संरक्षण प्रदान करता है?

  1. अनुच्छेद 19
  2. अनुच्छेद 20
  3. अनुच्छेद 26
  4. अनुच्छेद 30

व्याख्या: (Option: 4) अनुच्छेद 30.


प्रश्न-67: धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार किस अनुच्छेद के द्वारा दिया गया है ?

  1. अनुच्छेद 20
  2. अनुच्छेद 22
  3. अनुच्छेद 25
  4. इनमें से कोई नहीं

व्याख्या: (Option: 3) अनुच्छेद 25.


प्रश्न-68: भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में संवैधानिक उपचारों का अधिकार दिया गया है ?

  • अनुच्छेद 30
  • अनुच्छेद 31
  • अनुच्छेद 32
  • अनुच्छेद 35

व्याख्या: (Option: 3) अनुच्छेद 32.


प्रश्न-69: निम्नलिखित मौलिक अधिकारों में से किसे डॉ. बी. आर. अम्बेडकर ने ‘संविधान का हृदय एवं आत्मा‘ की संज्ञा दी ?

  1. .धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
  2. संवैधानिक उपचारों का अधिकार
  3. सम्पत्ति का अधिकार
  4. शिक्षा का अधिकार

व्याख्या: (Option: 2) संवैधानिक उपचारों का अधिकार।


प्रश्न-70: संवैधानिक उपचारों का अधिकार किन परिस्थितियों में निलम्बित हो जाता है ?

  1. आपात स्थिति की घोषणा के दौरान
  2. सेना सदस्यों के सम्बन्ध में
  3. जब सैनिक विधि लागू हो
  4. उपर्युक्त सभी परिस्थितियों में

व्याख्या: (Option: 4) उपर्युक्त सभी परिस्थितियों में।


प्रश्न-71: निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकार भारतीय संविधान के अनुच्छेद-32 के अंतर्गत प्रवर्तित किये जा सकते हैं?

  1. संवैधानिक अधिकार
  2. मौलिक अधिकार
  3. सांविधिक अधिकार
  4. उपरोक्त सभी

व्याख्या: (Option: 2) मौलिक अधिकार।


प्रश्न-72: मौलिक अधिकारों को लागू करने के लिए निम्नोक्त में से किसी न्यायालय द्वारा जारी किया जा सकता है-

  1. डिक्री
  2. अध्यादेश
  3. अधिसूचना
  4. समादेश (रिट)

व्याख्या: (Option: 4) समादेश (रिट)।


प्रश्न-73: व्यक्तिगत स्वतंत्रता के लिए निम्नलिखित में से कौन – सी रिट (Writ) याचिका दायर की जा सकती है ?

  1. परमादेश (Mandamus : मैंडमस)
  2. अधिकार पृच्छा (Quo-warranto : को वारंटो)
  3. उत्प्रेषण (Certiorari : सर्शियोरेरी)
  4. बंदी प्रत्यक्षीकरण (Habeus Corpus : हेबियस कॉर्पस)

व्याख्या (Option: 4) हेबियस कॉर्पस (Habeus Corpus)।


प्रश्न-74: कौन व्यक्तिगत स्वतंत्रता से संबंधित है ?

  1. बंदी प्रत्यक्षीकरण (Habeus Corpus)
  2. उत्प्रेषण (Certiorari)
  3. परमादेश (Mandamus)
  4. प्रतिषेध (Prohibition)

व्याख्या: (Option: 1) बंदी प्रत्यक्षीकरण (Habeus Corpus)।


प्रश्न-75: विभिन्न प्रकार के समादेश (Writ) जारी करने का अधिकार सर्वोच्च न्यायालय के अतिरिक्त निम्नांकित में से किस/किन न्यायालय/ न्यायालयों को प्राप्त है?

  1. राज्य के उच्च न्यायालयों को
  2. जिला न्यायालयों को
  3. उपर्युक्त दोनों को
  4. उपर्युक्त में से किसी को नहीं

व्याख्या: (Option: 1) राज्य के उच्च न्यायालयों को।


प्रश्न-76: बंदी प्रत्यक्षीकरण (Habecus Corpus) के अतिरिक्त निम्नलिखित में से किस याचिका को उच्च न्यायालय जारी कर सकता है ?

  1. अधिकार पृच्छा (Quo-warranto)
  2. उत्प्रेषण (Certiorari)
  3. परमादेश (Mandamus)
  4. उपर्युक्त सभी

व्याख्या: (Option: 4) उपर्युक्त सभी।


प्रश्न-77: बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका (Habeus Corpus writ) –

  1. केवल निरुद्ध व्यक्ति द्वारा ही दाखिल की जा सकती है।
  2. केवल हितबद्ध व्यक्ति द्वारा ही दाखिल की जा सकती है।
  3. किसी भी निजी व्यक्ति द्वारा दाखिल की जा सकती है।
  4. निरुद्ध व्यक्ति या हितबद्ध व्यक्ति दोनों द्वारा दाखिल की जा सकती है।

व्याख्या: (Option: 4) निरुद्ध व्यक्ति या हितबद्ध व्यक्ति दोनों द्वारा दाखिल की जा सकती है।


प्रश्न-78: निम्नलिखित में से किस स्थिति में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका (Habecus Corpus writ) जारी किया जाता है ?

  1. सम्पत्ति की हानि
  2. अतिरिक्त कर की वापसी
  3. भाषण की स्वतंत्रता का उल्लंघन
  4. दोषपूर्ण पुलिस नजरबंदी

व्याख्या: (Option: 4) दोषपूर्ण पुलिस नजरबंदी।


प्रश्न-79: किसी व्यक्ति का अवैध निरोध के मामले में न्यायालय द्वारा जारिकृत परमादेश निम्न में से कौन है?

  1. बंदी प्रत्यक्षीकरण (Habeus Corpus
  2. परमादेश (Mandamus)
  3. उत्प्रेष्ण (Certiorari)
  4. अधिकार पृच्छा (Quo-warranto)

व्याख्या: (Option: 1) बंदी प्रत्यक्षीकरण (Habeus Corpus)।


प्रश्न-80: निम्नलिखित में से किस याचिका (writ) का शाब्दिक अर्थ होता है – ‘हम आदेश देते हैं‘?

  1. बंदी प्रत्यक्षीकरण (Habeus Corpus)
  2. परमादेश (Mandamus)
  3. अधिकार पृच्छा (Quo-warranto)
  4. उत्प्रेषण (Certorari)

व्याख्या: (Option: 2) परमादेश (Mandamus)।


By Author: Vision of Wisdom द्वारा प्रदत्त क्वेश्चन बैंक सीरीज में शामिल प्रत्येक प्रश्न को आधिकारिक स्त्रोतों द्वारा जांचा-परखा गया है, फिर भी इसमें सुधार की गुंजाइश से इंकार नहीं किया जा सकता है। यदि आपको किसी भी प्रश्न में कोई संदेह है, तो आप नीचे टिप्पणी में लिख सकते हैं। हमारी टीम इसे 48 घंटे में हल करने की भरोसेमंद-कोशिश करेगी।


Leave a Reply

error: