मौलिक अधिकार (Question Bank on Fundamental Rights) Part-3
मूल अधिकार भारतीय सविधान में एक खाश महत्व रखते हैं। इसलिए इनसे जुड़े प्रश्न एग्जाम में अक्षर देखने को मिलते ही हैं। विभिन्न परीक्षाओं के लिहाज से महत्वपूर्ण इस विषय पर, विज़न ऑफ विजडम के द्वारा “फंडामेंटल राइट्स” टॉपिक के अंतर्गत इससे जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नो का विस्तृत संकलन प्रस्तुत किया जा रहा है।
मौलिक अधिकार प्रश्नोत्तरी (Part-3) (Fundamental Rights quiz in Hindi)
Vision of wisdom के माध्यम से आपके लिए हिंदी भाषा में उत्कृष्ट सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है, इसका उद्देश्य केवल अध्ययन के लिए पाठकों को विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है। किसी भी अन्य उद्देश्य के लिए इस सामग्री को कॉपी करना, संरक्षित करना, प्रसारित करना और आर्थिक उद्देश्यों के लिए इसका उपयोग करना कॉपीराइट नियमों का सीधा उल्लंघन है। Copyright © 2020 Vision of wisdom.
प्रश्न-41: स्वतंत्रता का अधिकार संविधान के किन अनुच्छेदों में वर्णित है ?
- अनुच्छेद 14 से 18
- अनुच्छेद 19 से 22
- अनुच्छेद 23 से 24
- अनुच्छेद 25 से 30
व्याख्या: (Option: 2) अनुच्छेद 19 से 22.
प्रश्न-42: अनुच्छेद 19 में वर्णित स्वतंत्रताएं निम्नलिखित में से किसको प्राप्त है ?
- भारत के निवासियों को
- भारत में पैदा हुए सभी व्यक्ति को
- केवल भारतीय नागरिकों को
- उपर्युक्त सभी को
व्याख्या: (Option: 3) केवल भारतीय नागरिकों को।
प्रश्न-43: भारतीय संविधान का अनुच्छेद 21 निम्नलिखित में से किसके विरुद्ध संरक्षण प्रदान करता है ?
- केवल कार्यपालिका के विरुद्ध
- केवल विधायिका के विरुद्ध
- केवल न्यायपालिका के विरुद्ध
- कार्यपालिका तथा विधायिका दोनों के विरुद्ध
व्याख्या: (Option: 4) कार्यपालिका तथा विधायिका दोनों के विरुद्ध।
प्रश्न-44: भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन – सा अनुच्छेद प्रेस की स्वतंत्रता से सम्बन्धित है ?
- अनुच्छेद 19
- अनुच्छेद 20
- अनुच्छेद 21
- अनुच्छेद 22
व्याख्या: (Option: 1) अनुच्छेद 19.
प्रश्न-45: निम्नलिखित में से नागरिकों का स्वतंत्रता संबंधी सही अधिकार कौन है ?
- हथियार सहित सभा करने की स्वतंत्रता
- सरकार के विरुद्ध षड्यंत्र करने की स्वतंत्रता
- भाषण तथा विचार व्यक्त करने की स्वतंत्रता
- विदेश में घूमने की स्वतंत्रता
व्याख्या: (Option: 3) भाषण तथा विचार व्यक्त करने की स्वतंत्रता।
प्रश्न-46: प्रेस की स्वतंत्रता किस अधिकार में निहित है ?
- नियमों के समान संरक्षण
- भाषण स्वातंत्र्य
- संघ निर्माण की स्वतंत्रता
- कार्य और सामग्री सुरक्षा
व्याख्या: (Option: 2) भाषण स्वातंत्र्य।
प्रश्न-47: निम्नलिखित में से कौन मौलिक अधिकार नहीं है ?
- बोलने का अधिकार
- व्यवसाय का अधिकार
- हड़ताल पर जाने का अधिकार
- धर्म का अधिकार
व्याख्या: (Option: 3) हड़ताल पर जाने का अधिकार।
प्रश्न-48: भारतीय संविधान का कौन – सा अनुच्छेद व्यक्ति के विदेश यात्रा के अधिकार को संरक्षण प्रदान करता है-
- अनुच्छेद 14
- अनुच्छेद 19
- अनुच्छेद 21
- इनमें से कोई नहीं
व्याख्या: (Option: 3) अनुच्छेद 21: (प्राण और दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण) जीवन जीने के अधिकार के अंतर्गत निम्न अधिकारों को सम्मिलित किया गया है यह निम्न प्रकार है:
- चिकित्सा का अधिकार
- शिक्षा का अधिकार
- पर्यावरण संरक्षण का अधिकार
- त्वरित विचारण का अधिकार
- कामकाजी महिलाओं का यौन शोषण से संरक्षण का अधिकार
- निशुल्क विधिक सहायता का अधिकार
- लावारिस मृतकों का शिष्टता एवं शालीनता से दाह संस्कार का अधिकार
- भिखारियों के पुनर्वास का अधिकार
- धूम्रपान से संरक्षण का अधिकार
- विद्यार्थियों का रैगिंग से संरक्षण का अधिकार
- सौंदर्य प्रतियोगिताओं में नारी गरिमा को बनाए रखने का अधिकार
- बिजली एवं पानी का अधिकार
- हथकड़ी , बेडियों एवं एकांतवास से संरक्षण का अधिकार
- प्रदूषण रहित जल एवं हवा का उपयोग करने का अधिकार
यहाँ यह उल्लेखनीय है, कि प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार भी अबाध नहीं है, अर्थात् इस अधिकार में भी कुछ प्रतिबन्ध लगाए गए हैं, जिसे विधि द्वारा विहित प्रक्रिया द्वारा छीना भी जा सकता है। लेकिन ऐसी विधि का युक्तियुक्त एवं नैसर्गिक न्याय के सिद्धांतों के अनुकूल होना चाहिए कोई भी मनमानी विधि बनाकर किसी व्यक्ति को इस अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता।
प्रश्न-49: निम्न वक्तव्यों पर ध्यान दीजिए किसी को राष्ट्रगीत गाने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता क्योंकि-
- कथन-1: इससे वाक् स्वातंत्र्य और अभिव्यक्ति के अधिकार का उल्लंघन होगा।
- कथन-2: इससे अंत:करण और धर्म के अबाध रूप से आचरण और प्रचार करने की स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन होगा।
- कथन-3: राष्ट्रीय गीत गाने के लिए किसी को बाध्य करने वाला कोई विधिक उपबन्ध नहीं हैं।
नीचे दिये गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनियेः
- 1,2 सही हैं
- 2,3 सही हैं
- 1,2,3 सही हैं
- इनमें से कोई नहीं
व्याख्या: (Option: 1)
प्रश्न-50: निम्न में से किन्हें सर्वोच्च न्यायालय ने मौलिक अधिकार के रूप में मान्यता दी हैं?
- कथन-1: आवास का अधिकार
- कथन-2: विदेश यात्रा का अधिकार
- कथन-3: समान कार्य के लिए समान वेतन का अधिकार
नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए
- कथन 1, 2
- कथन 2, 3
- कथन 1, 3
- कथन 1, 2, 3.
व्याख्या: (Option: 4) कथन 1, 2, 3.
प्रश्न-51: भारतीय संविधान में प्रदत्त ‘स्वतंत्रता का अधिकार‘ के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य नहीं है ?
- भाषण व अभिव्यक्ति की अबाधित स्वतंत्रता
- संघ बनाने की स्वतंत्रता
- भारत में भ्रमण की स्वतंत्रता
- इनमें से कोई नहीं
व्याख्या: (Option: 1) भाषण व अभिव्यक्ति की अबाधित स्वतंत्रता।
प्रश्न-52: संविधान के किन अनुच्छेदों में शोषण के विरुद्ध अधिकार वर्णित है?
- अनुच्छेद 14-18
- अनुच्छेद 19-20
- अनुच्छेद 23-24
- अनुच्छेद 25-30
व्याख्या: (Option: 3) शोषण के विरुद्ध अधिकार (अनुच्छेद 23-24.)
अनुच्छेद-23: मानव में यातायात पर प्रतिबंध और मजबूर श्रम।
अनुच्छेद-24: कारखानों आदि में बच्चों के रोजगार पर प्रतिबंध।
प्रश्न-53: मौलिक अधिकारों के अंतर्गत कौन – सा अनुच्छेद बच्चों के शोषण से संबंधित है ?
- अनुच्छेद 17
- अनुच्छेद 19
- अनुच्छेद 23
- अनुच्छेद 24
व्याख्या: (Option: 4) अनुच्छेद 24.
प्रश्न-54: भारत के संविधान के अंतर्गत किस आयु के बालक को किसी खान अथवा अन्य संकटमय सेवा में लगाये जाने का प्रतिषेध किया गया है ?
- 14 वर्ष से कम
- 16 वर्ष से कम
- 18 वर्ष से कम
- 21 वर्ष से कम
व्याख्या: (Option: 1) 14 वर्ष से कम आयु के बालक को किसी खान अथवा अन्य संकटमय सेवा में लगाये जाने का प्रतिषेध किया गया है।
प्रश्न-55: कारखानों अथवा खानों में कोई व्यक्ति नियुक्त नहीं किया जा सकता जब तक उसकी आयु कम-से-कम –
- 12 वर्ष हो
- 14 वर्ष हो
- 13 वर्ष हो
- 18 वर्ष हो
व्याख्या: (Option: 2) 14 वर्ष हो।
प्रश्न-56: भारतीय संविधान के अनुसार किसी भी व्यक्ति को जिसे गिरफ्तार अथवा बंदी किया जाता है, सबसे नजदीकी मजिस्ट्रेट के समक्ष उपस्थित करना होगा-
- 12 घंटे के अंदर
- 24 घंटे के अंदर
- 48 घंटे के अंदर
- 72 घंटे के अंदर
व्याख्या: (Option: 2) 24 घंटे के अंदर।
प्रश्न-57: 14 वर्ष से कम आयु के बहुत से गरीब बच्चे पटाखे बनाने वाले कारखाने में काम करते हैं। इन कारखानों में बच्चों को काम देने से किस मौलिक अधिकार का उल्लंघन होता है?
- समानता का अधिकार
- स्वतंत्रता का अधिकार
- शोषण के विरुद्ध अधिकार
- सांस्कृतिक शिक्षा का अधिकार
व्याख्या: (Option: 3) शोषण के विरुद्ध अधिकार।
प्रश्न-58: निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में कहा गया है कि किसी भी व्यक्ति को एक ही अपराध के लिए एक बार से अधिक अभियोजित एवं दंडित नहीं किया जाएगा?
- अनुच्छेद 20
- अनुच्छेद 21
- अनुच्छेद 22
- अनुच्छेद 17
व्याख्या: (Option: 1) अनुच्छेद-20: अपराधों के लिए दोषसिद्धि के संबंध में संरक्षण।
- कोई व्यक्ति किसी अपराध के लिए तब तक सिद्धदोष नहीं ठहराया जाएगा, जब तक कि उसने ऐसा कोई कार्य करने के समय, जो अपराध के रूप में आरोपित है, किसी प्रवृत्त विधि का अतिक्रमण नहीं किया है या उससे अधिक शास्ति का भागी नहीं होगा जो उस अपराध के किए जाने के समय प्रवृत्त विधि के अधीन अधिरोपित की जा सकती थी।
- किसी व्यक्ति को एक ही अपराध के लिए एक बार से अधिक अभियोजित और दंडित नहीं किया जाएगा।
- किसी अपराध के लिए अभियुक्त किसी व्यक्ति को स्वयं अपने विरुद्ध साक्षी होने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा।
प्रश्न-59: भारतीय संविधान कोई अपराध किये जाने के लिए किसी सामान्य व्यक्ति को जिसे किसी सामान्य विधि के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया हो निम्नलिखित में से कौन – सा अधिकार प्रदान करता है ?
- गिरफ्तारी का कारण शीघ्रता से जानने का अधिकार।
- अपनी रूची के अनुरूप वकील से परामर्श लेने एवं बचाव करने का अधिकार।
- गिरफ्तारी के 24 घंटे के अंदर मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किये जाने का अधिकार।
- उपर्युक्त सभी का अधिकार।
व्याख्या: (Option: ) उपर्युक्त सभी का अधिकार।
प्रश्न-60: धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार संविधान के किन अनुच्छेदों में वर्णित है ?
- अनुच्छेद 14-18
- अनुच्छेद 19-22
- अनुच्छेद 23-24
- अनुच्छेद 25-28
व्याख्या: (Option: 4) अनुच्छेद 25-28.
By Author: Vision of Wisdom द्वारा प्रदत्त क्वेश्चन बैंक सीरीज में शामिल प्रत्येक प्रश्न को आधिकारिक स्त्रोतों द्वारा जांचा-परखा गया है, फिर भी इसमें सुधार की गुंजाइश से इंकार नहीं किया जा सकता है। यदि आपको किसी भी प्रश्न में कोई संदेह है, तो आप नीचे टिप्पणी में लिख सकते हैं। हमारी टीम इसे 48 घंटे में हल करने की भरोसेमंद-कोशिश करेगी।
60 का उत्तर गलत है
Option 4 likha h
Nice platform for competitive exams
Question 60:ka answer option D hoga , right answer or aapne galt likha he
आवश्यक सुधार किए गए हैं, धन्यवाद।