MCQ on Economics: निर्धनता : एक चुनौती

हम यहां अर्थशास्त्र के विषय ” निर्धनता : एक चुनौती ” से संबंधित कुछ प्रश्न देखेंगे। ये सवाल NCERT की किताब से लिए गए हैं।

Contents hide

Q&A: निर्धनता : एक चुनौती (Question and Answer on Poverty- A Challenge)


प्रश्न-1: भारत में गरीबी रेखा के निर्धारण के लिये स्वीकृत कैलोरी आवश्यकता ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में प्रतिदिन कितनी है?

  1. 2400 कैलोरी तथा 2100 कैलोरी
  2. 2100 कैलोरी तथा 2400 कैलोरी
  3. 2000 कैलोरी तथा 1500 कैलोरी
  4. 1500 कैलोरी तथा 2000 कैलोरी

व्याख्याः (Option: 1) भारत में गरीबी निर्धारण में स्वीकृत कैलोरी आवश्यकता ग्रामीण क्षेत्रों में 2400 कैलोरी प्रतिव्यक्ति प्रतिदिन एवं नगरीय क्षेत्रों में 2100 कैलोरी प्रतिव्यक्ति प्रतिदिन है। गरीबी निर्धारण का यह फार्मूला भारत में पहली बार वर्ष 1979 में वाई. के. अलघ की अध्यक्षता में बनी समिति के द्वारा तय किया गया था।


प्रश्न-2: भारत में निर्धनता रेखा का आकलन किसके द्वारा किया जाता है?

  1. नीति आयोग
  2. राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन (NSSO)
  3. वित्त मंत्रालय
  4. राष्ट्रीय विकास परिषद

व्याख्याः (Option: 2) भारत में निर्धनता रेखा का आकलन समय-समय पर (सामान्यतः हर पाँच वर्ष पर) प्रतिदर्श सर्वेक्षण के माध्यम से किया जाता है। यह सर्वेक्षण राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन अर्थात् नेशनल सैंपल सर्वे ऑर्गनाइज़ेशन (एन.एस.एस.ओ.) द्वारा कराए जाते हैं।


प्रश्न-3: विश्व बैंक के द्वारा समूचे विश्व की निर्धनता रेखा के निर्धारण के लिये समान मानक तय किये गए हैं। इन मानकों के अनुसार किसे निर्धनता रेखा के नीचे माना जाता है?

  1. जिन व्यक्तियों की आय 5 डॉलर प्रतिदिन से कम है।
  2. जिन व्यक्तियों की आय 2 डॉलर प्रतिदिन से कम है।
  3. जिन व्यक्तियों की आय 1 डॉलर प्रतिदिन से कम है।
  4. जिन व्यक्तियों की आय 20 डॉलर प्रति माह से कम है।

व्याख्याः (Option: 3) विश्व बैंक के द्वारा समूचे विश्व की निर्धनता रेखा के निर्धारण के लिये समान मानक तय किये गए हैं। इन मानकों के अनुसार जिन व्यक्तियों की आय 1 डॉलर प्रतिदिन से कम है उन्हें निर्धनता रेखा के नीचे (Below the poverty line) माना जाता है।


प्रश्न-4: नीचे दिये गए भारत के विभिन्न सामाजिक समूहों एवं आर्थिक समूहों में सबसे अधिक निर्धनता अनुपात किसमें पाया जाता है?

  1. अनुसूचित जनजाति
  2. ग्रामीण खेतिहर मज़दूर
  3. अनुसूचित जाति
  4. नगरीय अनियमित मज़दूर

व्याख्याः (Option: 1) निर्धनता रेखा से नीचे के लोगों का अनुपात भी भारत में सभी सामाजिक समूहों और आर्थिक वर्गों में भी एक-समान नहीं है। अनुसूचित जनजातियों के 100 में से 51 लोग अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने में असमर्थ हैं। इसी तरह नगरीय क्षेत्रों में 50 प्रतिशत अनियमित मज़दूर निर्धनता रेखा के नीचे हैं।


प्रश्न-5: राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी अधिनियम 2005 के संदर्भ में नीचे दिये गए कथनों पर विचार कीजियेः

  • कथन-1: यह विधेयक प्रत्येक ग्रामीण परिवार को 100 दिनों के सुनिश्चित रोज़गार का प्रावधान करता है।
  • कथन-2: इसमें प्रस्तावित रोज़गारों का एक-तिहाई महिलाओं के लिये आरक्षित है।
  • कथन-3: इस कार्यक्रम के अंतर्गत अगर आवेदक को 30 दिन के अंदर रोज़गार उपलब्ध नहीं कराया गया तो वह दैनिक रोज़गार भत्ते का हकदार होगा।

उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 3
  3. 1 और 2
  4. उपरोक्त सभी

व्याख्याः (Option: 3) राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी अधिनियम सितंबर 2005 को पारित किया गया। यह विधेयक देश के प्रत्येक ग्रामीण परिवार को 100 दिनों के सुनिश्चित रोज़गार का प्रावधान करता है। प्रस्तावित रोज़गारों का एक-तिहाई रोज़गार महिलाओं के लिये आरक्षित है। (National Rural Employment Guarantee Act) इस कार्यक्रम के अंतर्गत अगर आवेदक को 15 दिन के अंदर रोज़गार उपलब्ध नहीं कराया गया तो वह दैनिक रोज़गार भत्ते का हकदार होगा।


प्रश्न-6: प्रधानमंत्री रोज़गार योजना से संबंधित नीचे दिये गए कथनों में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  • कथन-1: इस योजना को 1993 में आरंभ किया गया।
  • कथन-2: इस योजना में ग्रामीण एवं छोटे शहरों के शिक्षित बेरोज़गार युवाओं को शामिल किया गया।

उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. 1 और 2 दोनों
  4. न तो 1 और न ही 2

व्याख्याः (Option: 3) प्रधानमंत्री रोज़गार योजना को 1993 में प्रारंभ किया गया था। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण और छोटे शहरों में शिक्षित बेरोज़गार युवाओं के लिये स्वरोज़गार के अवसर सृजित करना है। (Prime Minister’s Employment Scheme) इसके अंतर्गत युवाओं को लघु व्यवसाय और उद्योग स्थापित करने में सहायता दी जाती है।


प्रश्न-7: प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना (Pradhan Mantri Gramodaya Yojana) के अंतर्गत कौन-कौन से क्षेत्र शामिल हैं?

  1. प्राथमिक स्वास्थ्य
  2. प्राथमिक शिक्षा
  3. ग्रामीण पेयजल
  4. ग्रामीण विद्युतीकरण
  5. ग्रामीण आवास

कूट :

  • A. 1, 2 और 3
  • B. 1, 3, और 4
  • C. 1, 2, 4 और 5
  • D. उपरोक्त सभी

व्याख्याः (Option: D) प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना (2000 से प्रारंभ) के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य, प्राथमिक शिक्षा, ग्रामीण आवास, ग्रामीण पेयजल और ग्रामीण विद्युतीकरण जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिये राज्यों को अतिरिक्त केन्द्रीय सहायता प्रदान की जाती है।


प्रश्न-8: राष्ट्रीय कार्यक्रम ‘काम के बदले अनाज’ को किस वर्ष शुरू किया गया?

  1. 2002
  2. 2006
  3. 2004
  4. 1999

व्याख्याः (Option: 3) राष्ट्रीय कार्यक्रम ‘काम के बदले अनाज’ (Grain for work) को 2004 में देश के सबसे पिछड़े 150 जिलों में लागू किया गया था। यह कार्यक्रम उन सभी ग्रामीण निर्धनों के लिये है, जिन्हें मज़दूरी पर रोज़गार की आवश्यकता है और जो अकुशल शारीरिक काम करने के इच्छुक हैं। यह पूर्णतः केन्द्र द्वारा पोषित कार्यक्रम है।


विश्वसनीयता (Trustworthy)

“MCQ केटेगरी” में शामिल प्रत्येक प्रश्न को आधिकारिक स्त्रोतों द्वारा जांचा-परखा गया है, फिर भी इसमें सुधार की गुंजाइश से इंकार नहीं किया जा सकता है। यदि आपको किसी भी प्रश्न में कोई संदेह है, तो आप नीचे टिप्पणी में पूछ सकते हैं। हमारी टीम इसे 48 घंटे में हल करने की भरोसेमंद-कोशिश करेगी।


4 Comments

  1. Thank u so much it helped me during exam times

  2. Interesting mcq
    Thank you so much

Leave a Reply

error: