भारतीय संविधान के भाग

भारतीय संविधान 22 भागों में विभजित है तथा इसमे 395 अनुच्छेद एवं 12 अनुसूचियां है। प्रत्येक भाग किस विशेष प्रकार को नियमबद्ध करता है। प्रारम्भ में केवल 8 अनुसूचियां थी। बाद में इनकी संख्या बढ़ के 12 हुई है।


भागविषयअनुच्छेद
भाग Iसंघ और उसके क्षेत्र अनुच्छेद 1-4
भाग IIनागरिकता अनुच्छेद 5-11
भाग IIIमूलभूत अधिकार अनुच्छेद 12 – 35
भाग IVराज्य के नीति निदेशक तत्व अनुच्छेद 36 – 51
भाग IVAमूल कर्तव्य अनुच्छेद 51A
भाग Vसंघ अनुच्छेद 52-151
भाग VIराज्य अनुच्छेद 152 -237
भाग VIIसंविधान (सातवाँ संशोधन) अधिनियम, 1956 द्वारा निरसित
भाग VIIIसंघ राज्य क्षेत्र अनुच्छेद 239-242
भाग IXपंचायत अनुच्छेद 243- 243O
भाग IXAनगर्पालिकाएं अनुच्छेद 243P – 243ZG
भाग Xअनुसूचित और जनजाति क्षेत्र अनुच्छेद 244 – 244A
भाग XIसंघ और राज्यों के बीच संबंध अनुच्छेद 245 – 263
भाग XIIवित्त, संपत्ति, संविदाएं और वाद अनुच्छेद 264 -300A
भाग XIIIभारत के राज्य क्षेत्र के भीतर व्यापार, वाणिज्य और समागम अनुच्छेद 301 – 307
भाग XIVसंघ और राज्यों के अधीन सेवाएं अनुच्छेद 308 -323
भाग XIVAअधिकरण अनुच्छेद 323A – 323B
भाग XVनिर्वाचन अनुच्छेद 324 -329A
भाग XVIकुछ वर्गों के लिए विशेष उपबंध संबंध अनुच्छेद 330- 342
भाग XVIIराजभाषा अनुच्छेद 343- 351
भाग XVIIIआपात उपबंध अनुच्छेद 352 – 360
भाग XIXप्रकीर्ण अनुच्छेद 361 -367
भाग XXसंविधान के संशोधन अनुच्छेद
भाग XXIअस्थाई संक्रमणकालीन और विशेष उपबंध अनुच्छेद 369 – 392
भाग XXIIसंक्षिप्त नाम, प्रारंभ, हिन्दी में प्राधिकृत पाठ और निरसन अनुच्छेद 393 – 395

आपके सुझाव आमंत्रित है। इस आर्टिकल से संबंधित किसी भी प्रकार का संशोधन, आप हमारे साथ साझा कर सकते हैं।

30 Comments

  1. सर, भाग-9 और भाग-14 को explain करें।

  2. सर भाग 14(क) कोनसे संशोधन मे है

    1. सातवे संविधान संशोधन 1956 में दो या दो से अधिक राज्यो के लिए एक ही राज्यपाल की नियुक्ति हो सकती है और राज्यपाल का वेतन राज्य सरकार पर भरित होता है तो इस दशा में दोनो राज्य मिलकर उस राज्य के राज्यपाल को वेतन देंगे

      1. राज्यपाल को जिस स्टेट के लिए नियुक्त किया जाता है। वही स्टेट उसका खर्च उठाता है। यदि उसे किसी दूसरे स्टेट का कार्य-भार मिलता है तो उसके वेतन में बढ़ोतरी होना लाजमी है और इसको किसी अनुपात में उन स्टेट्स के बीच में बाँट दिया जाता है। ये किस अनुपत में होगा इसके लिए कोई पूर्व निर्धारित फिक्स अनुपत नहीं है। ये काम संबंधित प्राधिकरण के विवेक पर अधारित है।

    1. Sir bhag 9 aur 9a ko explain kare

  3. सर, भाग-9 और भाग-14 को explain करें।

  4. Savidhan ke baare mein me jankatiya

  5. Bhag yad krne ki tick dalo

    1. Sar bhag yad kaise kra hm sab trik dale

      1. Bhag ko kaise yad kare yad karane ka koi trick dijiye sir

  6. It has extend up to 25 complete please complete it.

  7. Sar bhag 20 me kon sa anuched h

  8. 25 bhag hote hain. Plezz explain .

  9. Bhai part 9 (b) सहकारी समितिया – अनुच्छेद 243zh- 243zt

  10. 23 and 25 भाग के बारे में बताएं

    1. Bhag 20 or 21 ko explain kijiye. Please🙏🙏🙏🙏

  11. . sir भाग 5 को explain kr do

  12. सर भाग ३ का वर्णन करे

    1. esme moolik adhikar ke bare me bataya gaya hay
      Fundamental Rights

  13. Sir bhag 25 tak badhaeye 😓🙏

  14. Present me to 25 bhag hai n

    1. 25 isliye hn… jb bhag 4A, bhag 9A , bhag 14A joda jaye 22 me to 25 ho jata hy..

  15. Article 470
    Bhag 25
    Anusuchi 12

Leave a Reply

error: